पीएम किसान योजना की 18वी क़िस्त तिथि जारी


भारत एक कृषि प्रधान देश है जहां पर देश के गरीब किसानों की आर्थिक स्थिति को देखकर केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री सम्मान निधि के नाम से योजना चलाई जिसके द्वारा छोटे-छोटे किसानों को वित्तीय सहायता प्रधान की जाती है।

इस योजना के अंतर्गत आने वाले किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए उनको कृषि के कार्य करने के लिए उचित समय पर आर्थिक सहायता प्रदान करके केंद्र सरकार ने फसल उत्पादन को बढ़ाने का प्रयास किया है।

किसान भी प्रधानमंत्री जी की इस योजना की बहुत ही सराहना कर रहे हैं क्योंकि इस योजना की किस्त हर-चार महीने के अंतर पर रेगुलर किसानों को बिना किसी हस्तक्षेप के दी जा रही है। योजना की कार्य प्रक्रिया के दौरान किसानों को 17 किस्तें आवंटित की जा चुकी हैं।

PM Kisan 18th Installment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा किसान सम्मान निधि की योजना शुरू करने से देश के सीमांत किसानों को सम्मान के रूप में जो राशि प्रदान की जाती है उससे किसान उत्तम क्वालिटी का बीज उर्वरक और कृषि यंत्र का उपयोग कर पाते हैं ।

अगर आप किसान है तो आपके लिए ज्ञात होगा कि कुछ ही दिनों पश्चात कृषि के कार्य शुरू होने वाले हैं जिसके चलते किसान यह जा रहे हैं कि उनके खातों में केंद्र सरकार के द्वारा जल्द से जल्द 18 किस्त डाल दी जाए ताकि वे इस खर्च की आपूर्ति में कुछ मदद प्राप्त कर सके।

पंजीकृत किसानों के द्वारा 18वीं किस्त की राह बहुत ही बेसब्री से देखी जा रही है क्योंकि यह किस्तों के काफी कम तले आने वाली है। बताते चलें कि 18वीं किस्त पर सरकार के द्वारा भी अब किसी भी समय महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते हैं।

पीएम किसान 18वी क़िस्त की जानकारी

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त को जून माह के माध्यम सप्ताह में किसानों तक पहुंचाया गया था जिसके चलते अब जो किसान से लाभार्थी हुए थे उनके लिए 18 वी किस्त का लाभ प्राप्त करने हेतु चार महीने का इंतजार करना अनिवार्य है।

17वीं किस्त को जारी हुए 2 महीने बीत चुके हैं देश के चलते अब किसानों का इंतजार काफी हद तक खत्म हो चुका है। किसान योजना के पंजीकृत तथा पात्र किसानों के लिए 18वीं किस्त जारी करवाई जाने की स्थिति अब अंतिम अक्टूबर या शुरुआती नवंबर तक बन सकती है।

पीएम किसान 18वी क़िस्त के लिए पात्रता

  • जिन किसानों ने जमीन संबंधी जानकारी सही नहीं दी है वह इसमें पात्र नहीं माने जाएंगे ।
  • जिनकी खाते से केवाईसी की प्रक्रिया पूर्ण नहीं है ऐसे किसान पात्र नहीं है।
  • किसानों ने अपनी आयु संबंधी डॉक्यूमेंट गलत सबमिट किया हो उनके लिए भी लाभ नहीं मिलेगा।
  • जो किसान रेगुलर किस्तों का लाभ प्राप्त कर रहे हैं केवल वही 18वीं किस्त का लाभ ले पाएंगे।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना

भारत के ऐसे भी किसान है जो पीएम किसान योजना से बहुत ही ज्यादा आकर्षित हुए हैं तथा लाभ प्राप्त करने के लिए इससे जुड़ना चाहते हैं। ऐसे किसानों के लिए बता दें कि फिलहाल में तो किसान योजना में रजिस्ट्रेशन पोर्टल को बंद किया गया है।

इस योजना में किसानों के लिए वर्ष 2018 के अंतर्गत ही जोड़ा गया है परंतु अब ऐसी सूचनाए सामने आ रही है कि इस योजना में नए किसानो को जोड़ने के लिए 2025 तक पुनः पोर्टल खोल दिया जाएगा इसके चलते सभी पात्र किसान इस योजना में अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।

पीएम किसान 18वी क़िस्त का स्टेटस कैसे चेक करें?

  • स्टेटस देखने के लिए ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं।
  • वेबसाइट के होम पेज में पहुंचे और मैंन्यू देखें।
  • मेनू में फार्मर कॉर्नर अनुभाग में इंटर कर जाएं।
  • यहां पर उपलब्ध बेनिफिशियरी स्टेटस लिंक पर क्लिक करें।
  • स्क्रीन पर नया पेज खुल जाएगा।
  • यहां पर मांगी जाने वाली व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • जानकारी दर्ज करने के बाद सबमिट करें।
  • इसके बाद आपका स्टेटस प्रदर्शित हो जाएगा।
  • अब किसान जान सकेंगे कि उनके लिए 18वीं किस्त का लाभ मिला है या नहीं।

Leave a Comment